राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार को एक एसी स्लीपर बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण आग में 20 यात्रियों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 37 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
झुलसे हुए यात्रियों को पहले जैसलमेर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, इसके बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया है।
पोकरण से विधायक प्रताप पुरी ने हादसे में हुई मौतों की पुष्टि की है। विधायक के अनुसार, बस की बैट्री में शॉर्ट सर्किट हुआ था। उन्होंने बताया कि बस नई थी और उसमें एसी की गैस भरी हुई थी, जिससे कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग का गोला बन गई। यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
हादसे में मारे गए यात्रियों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायज़ा लेने के बाद जोधपुर के लिए रवाना हुए।
यह दर्दनाक हादसा थईयात गांव के पास हुआ था। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। इनमें से 19 यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हुई है, जबकि एक यात्री, हुसैन खां, की मौत इलाज के दौरान जोधपुर में हुई।