लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक दलित छात्र को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद बेरहमी से पीटा गया, कथित तौर पर 18 वर्षीय दलित छात्र पर पेशाब भी किया गया। घटना 13 जनवरी की बताई जा रही है.
घटना के बाद पीड़ित के पिता संदीप कुमार रावत ने 16 जनवरी को FIR दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पीड़ित के दिहाड़ी मजदूर है. पिता ने बताया कि, उनका बेटा खुर्रम नगर में क्रिकेट खेलने गया था, खेलने के दौरान किसी ने दूर शॉट मारा जिसके बाद लकी बॉल लेने गया लेकिन वहां अन्य लोगों के ग्रुप ने बॉल देने से मना कर दिया इसके बाद विवाद हो गया, पिता ने आगे बताया कि लड़कों ने उनके बेटे को घेर लिया और जातिसूचक गालियों के साथ मारपीट भी की।
दलित छात्र जैसे-जैसे अपनी जान बचाकर वहां से निकला और अपने घर पहुँचा, उसी दिन लकी को कुछ लड़कों ने फिर रोक कर उसकी पिटाई करदी, इस सब के बाद दलित छात्र ने अपने घर में मामले की पूरी जानकारी दी, इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा लकी को घर से खींचने की कोशिश की गई लेकिन पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कर लकी को बचा लिया और गुंडो को भगा दिया। इसके अगले दिन जब लकी अपनी बहन को स्कूल से वापस लेने जा रहा था बदमाशों ने उसे पकड़ लिया, इस बार गुंडों ने लकी को तब तक मारा जब तक कि वो बुरी तरह बेहोशी नहीं हो गया.पीड़ित के पिता के मुताबिक मारपीट के बाद लकी के चेहरे पर पेशाब किया गया। इस घटना के बाद से दलित छात्र सदमे में है।
पीड़ित के पिता ककी शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी फरदीन के अलावा लगभग 25-30 अन्य लोगो को पर IPC की धारा 506, 504, 323 और 147 के तहत मामला दर्ज किया है, साथ ही SC/ST एक्ट भी लगाया गया है। पुलसि मामले में जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।