Homeमीडियादुनिया की नजर अयोध्या पर, प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में 50 देशों के अतिथि...

दुनिया की नजर अयोध्या पर, प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में 50 देशों के अतिथि हुए सम्मलित

प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में 50 देशो का प्रतिनिधित्व करने वाले 92 अतिथि सम्मलित हुए।
प्रधानमंत्री समेत 15 यजमान हुए हैं शामिल। करीब 11 बजे नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुँचे, दोपहर 12:20 पर प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ, मन्दिर के गर्व ग्रह में प्रधानमंत्री के साथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जैसे दिग्गज नेता सम्मलित हुए। कार्यक्रम लगभग 3:30 तक चलेगा जिसके बाद प्रधानमंत्री सार्वजनिक बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि प्राणप्रतिष्ठा के बाद मंदिर में दर्शन किये जा सकेंगे परन्तु ट्रस्ट का मानना है कि 27 जनबरी बाद ही दर्शन आम लोगो के लिए शुरू हो पायेगा।अयोध्या की सीमा सील होने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग पहले ही अयोध्या पहुँच चुके हैं, बताया जा रहा है बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के बाद ही अयोध्या से वापस जाएंगे जिससे सुरक्षा इन्तेजामत के मद्दे नजर भी बंदोबस्त किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही सुरक्षा के इन्तेजामों के मद्देनजर समीक्षा रविवार को ही करली थी,अयोध्या में फिलहाल 15 हजार पुलिसकर्मियों की संख्या में बल मौजूद हैं, साथ ही एन्टी ड्रोन तकनीकी के साथ ATS की 6 टीमें भी शामिल हैं, NSG स्नाइपर की दो टीमें भी शामिल हैं।

अयोध्या में राम मंदिर बन जाने से टूरिस्म के लिहाज से यूपी में अयोध्या अब आगे बढ़ेगा जिससे यूपी सरकार भी इस पर और तेजी से काम कर रही है, इसी लिए अयोध्या पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर नजरें बनी हुई हैं, यूपी और केंद्र सरकार दोनों ही इस विषय पर एक पक्ष है कि अयोध्या में आने वाले समय में कई परियोजनाओं किस शुरुआत होने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments