Homeराज्यमिजोरम के नए मुख्यमंत्री बने ZPM नेता लालदुहोमा, पद और गोपनीयता की...

मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बने ZPM नेता लालदुहोमा, पद और गोपनीयता की ली शपथ

जेडपीएम ने सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की. मंगलवार को जेडपीएम विधायक दल ने लालदुहोमा (Lalduhoma Take Mizoram CM Oath Today) को अपना नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था.आज लालदुहोमा ने सीएम पद की शपथ ली.

नई दिल्ली: 

जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा (Mizoram New CM Lalduhoma Swearing Ceremony)  आज यानी कि शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.आइजोल में राजभवन परिसर में हुए समारोह के दौरान लालदुहोमा ने सीएम पद की शपथ ली. अधिकारियों ने बताया कि लालदुहोमा के अलावा कुछ अन्य जेडपीएम नेता भी मंत्री के तौर पर आज शपथ ग्रहण करेंगे.  उन्होंने बताया कि राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति लालदुहोमा और अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें-Mizoram Exit Poll 2023: मिजोरम में जोरमथंगा को चुनौती दे सकती है पूर्व IAS की पार्टी, MNF को 10-14 सीटें मिलने का अनुमान

विधानसभा चुनाव में ZPM ने जीतीं 40 में 27 सीटें

जेडपीएम ने सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की. मंगलवार को जेडपीएम विधायक दल ने लालदुहोमा को अपना नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था. जेडपीएम मीडिया प्रकोष्ठ के महासचिव एड्डी जोसांगलियाना ने कहा कि पार्टी के सलाहकार निकाय वैल उपा काउंसिल ने मंत्रिपरिषद के गठन का फैसला करने के लिए बुधवार को लालदुहोमा से मुलाकात की. 40 सदस्यीय विधानसभा वाले मिजोरम में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री हो सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments