ईरान- इजरायल युद्ध क्षेत्र के बीच से 110 भारतीय छात्र आज सुरक्षित भारत पहुंच गए हैं। इनमें से लगभग 94 छात्र कश्मीर के हैं, जबकि बाकी छात्र दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों से हैं।बता दें कि ईरान- इजरायल जंग में फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरु किया है और इसी के तहत आज छात्रों का पहला जत्था सुरक्षित दिल्ली पहुंंचा है।
यह सभी छात्र ईरान उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। बीते मंगलवार को यह सभी छात्र बस से ईरान से निकाले गए और इन्हें अर्मेनिया की राजधानी येरेवन लाया गया। इसके बाद इन्हें येरेवन एयरपोर्ट से हवाई रूट से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली लाया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की और लिखा की, “ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्र अर्मेनिया के येरेवन से विशेष उड़ान के जरिए सुरक्षित रूप से नई दिल्ली पहुंच गए हैं।”
आपको बता दें कि ईरान में लगभग 1500 छात्रों सहित करीब 10 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। ईरान- इजराइल के बीच तनाव बढ़ने के बाद से ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।वहीं, आस-पास के देशों ने भी कई एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। जिससे वहां फंसे नागरिकों की मुश्किलें और बढ़ गयी है।ऐेसे भारत ने ईरान से बॉर्डर तक सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने का अनुरोध किया था। भारत के इस अनुरोध पर ईरान ने अजरबैजान, तुर्केमेनिस्तान, अफगानिस्तान, अर्मेनिया जैसे पड़ोसी देशों से भारतीयों को बाहर निकालने की सलाह दी गयी है।