Homeराष्ट्रीयओडिशा में छात्रा के आत्मदाह मामले पर विपक्ष का प्रदर्शन, न्याय दिलाने...

ओडिशा में छात्रा के आत्मदाह मामले पर विपक्ष का प्रदर्शन, न्याय दिलाने की मांग तेज

ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज छात्रा द्वारा कैंपस के अंदर आत्मदाह किए जाने की दिल दहला देने वाली घटना ने राज्य में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्रदेश बंद का ऐलान किया है।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस समेत कुल 8 विपक्षी दल शामिल हुए। बीजू जनता दल, माकपा (CPI-M), और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) जैसे दलों के नेता और कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में सक्रिय रूप से जुड़े हैं। विपक्ष का आरोप है कि छात्रा ने मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

आज यानी 17 जुलाई को पूरे राज्य में विरोध का असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कई हाइवे पर टायर जलाए हैं जिसके कारण ट्रैफिक की आवाजाही बंद है। इस दौरान दुकानें भी बंद रखी गयी है। वहीं, कई स्थानों पर ट्रेने भी रोकी गयी है। यातायात वाहन बंद होने के कारण यात्रियों को मुश्किलें बढ़ गयी है।

प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारी बालासोर की छात्रा की मौत के मामले में गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही, वे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग भी कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?
ओडिशा के बलासोर जिले के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में 12 जुलाई को बीएड की एक छात्रा ने प्रोफेसर के उत्पीड़न से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद को आग लगा ली। छात्रा को बचाने की कोशिश में एक अन्य छात्र भी घायल हुआ। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर, छात्रा को AIIMS ले जाया गया जहां 14 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया।

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी 14 जुलाई को ही AIIMS के बर्न यूनिट में जाकर पीड़िता से मुलाकात की थी। उन्होंने पीड़िता के परिजनों को अच्छे से इलाज का आश्वासन दिया था।

देश की बेटियां जल रही है और PM खामोश बैठे हैं: राहुल गांधी

छात्रा की आत्मदाह की घटना को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी ने लिखा:”मोदी जी, चाहे ओडिशा हो या मणिपुर — देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप? खामोशी ओढ़े बैठे हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ़ चाहिए।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments