एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया की विमान AI171 दुर्घटना का शिकार हुई। इस हादसे ने 241 जानें ले ली। इस घटना के बाद लगातार एयर इंडिया की उड़ाने रद्द हो रही है। इसी बीच एयर इंडिया के लिए एक और चुनौती सामने आ गयी।
आज सुबह बाली जा रही एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान को ज्वालामुखी विस्फोट के चलते बीच रास्ते से मोड़ना पड़ा। फ्लाइट A12145 आज दिल्ली से बाली जा रही थी, लेकिन बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट होने के कारण विमान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
इस संबंध में एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि, “18 जून 2025 को दिल्ली से बाली के लिए उड़ान AI2145 को बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण वापस दिल्ली लौटने की सलाह दी गई थी. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. फ्लाइट की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग हो गई है और सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है.”
इस संबंंध में एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि, “यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं. प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा प्रदान कर उन्हें हुई परेशानी को दूर करने का हर संभव प्रयास किया गया है. अगर यात्री चाहें तो टिकट रद्द करने पर उन्हें पूर्ण रिफंड या उनकी पसंद के अनुसार फ्लाइट रिशेड्यूल किया गया है.”