बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अपराधियों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में सोमवार को दो हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की। यह घटना कृष्णापुरी थाना क्षेत्र की है।
कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी रोज की तरह सुबह करीब 11 बजे ₹18.5 लाख नकद जमा करने बैंक पहुंचे थे। तभी दोनों अपराधी उनके पीछे-पीछे बैंक की सीढ़ियों तक पहुंचे और हथियार दिखाकर कैश लूटने की कोशिश की।
हालांकि, दोनों कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए अपराधियों का मुकाबला किया। बैंक की सीढ़ियों पर जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसी दौरान एक अपराधी ने फायरिंग कर दी, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी की पिस्तौल पकड़ ली और उसे छुड़ाने नहीं दिया। जैसे-जैसे शोर मचा और भीड़ जमा होने लगी, दोनों आरोपी घबराकर अपनी पिस्तौल छोड़कर बाइक से मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद कल्याण ज्वेलर्स के एक कर्मचारी ने कृष्णापुरी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बैंक परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जा सके।