Homeराज्यराजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, दो पायलटों...

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, दो पायलटों की मौत

राजस्थान के चूरू जिले में 9 जुलाई, बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। यह हादसा दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के बीच रतनगढ़ क्षेत्र के पास भानुदा गांव के खेतों में हुआ। जमीन पर गिरते ही फाइटर जेट टुकड़े-टुकड़े हो गया और आग का गोला बन गया।

इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह जेट टेकऑफ के करीब 160 किलोमीटर दूर क्रैश हुआ। यह टू-सीटर जेट राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पास स्थित सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था। इसका उपयोग प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) के लिए किया जाता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसी कारण पायलट उसे नियंत्रित नहीं कर पाए और विमान खेतों में गिर गया।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही सेना का एक हेलिकॉप्टर भी घटनास्थल पर पहुंचा, जिसे सड़क पर उतारा गया। पुलिस और वायुसेना की टीम ने घटनास्थल से दोनों पायलटों के शव बरामद किए, जो कि क्षत-विक्षत अवस्था में घटनास्थल पर बिखरे हुए थे।

5 महीने में 3 जगुआर विमान क्रैश
आपको बता दें कि इस साल यह तीसरा मौका है जब भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले मार्च और अप्रैल में भी दो हादसे हो चुके हैं। यानी, पिछले 5 महीनों में कुल तीन जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो चुके हैं।
इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद जगुआर विमानों की उम्र, तकनीकी स्थिति और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि जगुआर विमान 1979 में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए थे और अब ये काफी पुराने हो चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन पुराने विमानों को रिटायर कर नए विमान लाए जाने चाहिए।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, “चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें।ॐ शांति!”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments