नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अहमदाबाद एयर इंडिया के AI171 (Boeing 787‑8 Dreamliner) विमान हादसे में कार्रवाई करते हुए 3 अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। तीनों वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी हुआ है।
DGCA द्वारा जारी आदेश में डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूरहा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग की चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और शेड्यूलिंग प्लानिंग से जुड़ी अधिकारी पायल अरोड़ा को काम में लापरवाही का जिम्मेदार बताया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आदेश के तुरंत बाद कार्रवाई करने की बात कही है।वहीं, DGCA ने एयरलाइन को आदेश दिया है कि इन अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक अनुशासनात्मक जांच शुरु की जाए और इसकी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को 10 दिन में सौंपी जाए।

बता दें कि इन अधिकारियों पर बार-बार की गयी अनियमिततांए, अनाधिकृत और नॉन कंपाइलट क्रू पेयरिंग, अनिवार्य लाइसेंसिंग नियमों का उल्लंघन, शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल और निगरानी में व्यवस्थित विफलताओं का आरोप है। गौरतलब है कि, 12 जून 2025 को हुए इस विमान हादसे में कुल 242 यात्रियों में 241 की मौत हो गयी थी। इस विमान क्रैश में ना सिर्फ यात्रियों की जान गयी बल्कि मेडिकल कॉलेज से विमान टकराने के कारण मेष में खाना खा रहे डॉक्टर्स की भी जान चली गयी थी।