HomeCrimeगोपाल खेमका हत्याकांड: हथियार सप्लायर राजा का पुलिस ने किया एनकाउंटर

गोपाल खेमका हत्याकांड: हथियार सप्लायर राजा का पुलिस ने किया एनकाउंटर

पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में मंगलवार सुबह पुलिस ने एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया। यह मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी इलाके में तड़के करीब 4 बजे हुई। मारा गया आरोपी विकास उर्फ राजा था, जिस पर आरोप है कि उसने शूटर को हथियार सप्लाई किए थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि वह वहां छिपा हुआ है। जब पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई है।

एनकाउंटर की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची आधिकारिक टीम ने मौके से एक पिस्टल, कुछ जिंदा गोलियां और कारतूस का खोखा बरामद किया। वहीं इस मुठभेड़ में मारे गए विकास उर्फ राजा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है।

बता दें कि इससे एक दिन पहले ही पुलिस ने इस हत्या के मुख्य शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को बताया कि गोपाल खेमका की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। उसे कुल 10 लाख रुपये देने की बात हुई थी, जिसमें 1 लाख रुपये एडवांस मिल चुके थे।

गोपाल खेमका की 4 जुलाई को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब इस केस से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है ताकि हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments