Homeबिहारपटना में PK ने खोला बड़ा भ्रष्टाचार का मामला: स्वास्थ्य मंत्री मंगल...

पटना में PK ने खोला बड़ा भ्रष्टाचार का मामला: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर 25 लाख घूस लेने का आरोप

पटना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। पीके ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपए लिए। इस पैसे से उन्होंने दिल्ली के द्वारका इलाके में अपनी पत्नी के नाम एक फ्लैट खरीदा।

प्रशांत किशोर ने बताया कि इसके बदले में दिलीप जायसवाल के किशनगंज मेडिकल कॉलेज को खास दर्जा ‘डीम्ड यूनिवर्सिटी’ दिया गया। उन्होंने कहा कि मंत्री मंगल पांडेय स्वास्थ्य विभाग के हैं और दिलीप जायसवाल उस मेडिकल कॉलेज को चलाते हैं। पैसे लेने के बाद मंत्री ने कॉलेज को यह खास दर्जा दिलवा दिया।

इसके अलावा, प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार सरकार ने एम्बुलेंस खरीद में भी भ्रष्टाचार किया है। फरवरी 2022 में सरकार ने 1250 एम्बुलेंस खरीदने के लिए टेंडर निकाला था। इनमें से 466 एम्बुलेंस टाइप-सी के लिए खरीदी गई। एक एम्बुलेंस की कीमत लगभग 19 लाख 58 हजार रुपए होनी चाहिए थी, लेकिन 22 अप्रैल 2025 को एक एम्बुलेंस 28 लाख 47 हजार रुपए में खरीदी गई।

उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स, जो अच्छी एम्बुलेंस बनाती है, उसे तकनीकी वजह से टेंडर से बाहर कर दिया गया। बिहार सरकार ने फोर्स मोटर्स से एम्बुलेंस ज्यादा कीमत में खरीदी। जहां मार्केट में एक एम्बुलेंस की कीमत 21 लाख है, वहां बिहार में 28 लाख रुपए में खरीदी गई।

प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। इस मामले से बिहार की राजनीति में काफी हलचल मची हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments