Homeराज्यझालावाड़: स्कूल की छत गिरने से 8 मासूमों की मौत, दर्जनों घायल

झालावाड़: स्कूल की छत गिरने से 8 मासूमों की मौत, दर्जनों घायल

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक भयावह हादसा हुआ। मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की छत का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में अब तक 8 बच्चों की मौत की सूचना सामने आ रही है। जबकि 30 से अधिक छात्र घायल हुए हैं। कई घायल बच्चों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के समय करीब 60-70 बच्चे स्कूल परिसर में मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बच्चे प्रार्थना कर कक्षा में जाने की तैयारी कर रहे थे, अचानक छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। मलबे के नीचे दबे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर शिक्षक, ग्रामीण और परिजन दौड़े। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

रेस्क्यू में चार जेसीबी मशीनें लगाई गईं, लगातार मलबा हटाया जा रहा है। घायल बच्चों को पहले मनोहर थाना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद गांव और स्कूल में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की, “मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है।घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन सचिव, शिक्षा को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रभु दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की इमारत काफी जर्जर थी। कई बार मरम्मत की मांग की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से नजरअंदाजी होती रही। इस हादसे ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की कमजोर आधारशिला को उजागर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments