बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा की वजह है उनका सोशल मीडिया पर उठाया गया एक चौंकाने वाला कदम।
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने आधिकारिक हैंडल से आरजेडी के ऑफिशियल अकाउंट के साथ-साथ अपनी बहनों मीसा भारती, राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है। उनके इस कदम से राजनीतिक गलियारों में पार्टी में मतभेद और पारिवारिक कलह को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
पीएम मोदी के सपने वाला पोस्ट भी बना चर्चा का विषय
तेज प्रताप ने हाल ही में X पर एक व्यंग्यात्मक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने दिखाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें सपने में भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं। जवाब में तेज प्रताप कहते हैं, “मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए।”
बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने यह पोस्ट उस दिन किया, जब उन्होंने बिहार विधानसभा परिसर में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। विजय सिन्हा ने तेज प्रताप को आशीर्वाद दिया, जिसने सियासी अटकलों को और हवा दे दी।
सोशल मीडिया पर नई शुरुआत
तेज प्रताप यादव ने अपनी नई फेसबुक आईडी भी बनाई है, जिसका नाम है “टीम तेजप्रताप”। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी नया अकाउंट बनाया, जिसकी जानकारी उन्होंने X पर दी।
अपनी पोस्ट में तेज प्रताप ने प्रेरणात्मक अंदाज़ में लिखा:
“सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत को अपना हमसफ़र बनाना पड़ता है।”
“हर सुबह एक नई शुरुआत का मौका होता है, बस खुद पर विश्वास ज़रूरी है।”
“हार मानने से पहले एक आखिरी कोशिश ज़रूर करनी चाहिए, क्या पता सफलता उसी मोड़ पर मिल जाए।”
क्या बना रहे हैं नई पार्टी?
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव फिलहाल आरजेडी से निष्कासित हैं। वह अक्सर अपने अंदाज में चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनका सोशल मीडिया पर उठाया गया यह कदम गंभीर पारिवारिक मतभेद की ओर इशारा कर रहा है।यह कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप अपनी अलग राजनीतिक राह पर चल सकते हैं और संभव है कि वे जल्द ही नई पार्टी के गठन की घोषणा करें।