पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला शख्स लॉरेंस बिश्नोई नहीं, बल्कि उनका ही एक समर्थक निकला। पुलिस ने शनिवार को सीवान के दरौली इलाके के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश कुमार है और वह उपेंद्र कुशवाहा का समर्थक बताया जा रहा है।
पुलिस की पूछताछ में राकेश ने बताया कि, “मैं हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहा की राजनीतिक गतिविधियों से नाराज़ था। मुझे लग रहा था कि वे एनडीए से अलग हो सकते हैं। इसी कारण मैंने अलग-अलग नंबरों से उन्हें धमकी दी।”
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली थी धमकी
पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी:
“आज शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार सात धमकी भरे कॉल आए। इसके अलावा, मोबाइल नंबर +917569196793 से 8:57 बजे एमएमएस/एसएमएस के माध्यम से धमकी दी गई कि यदि मैं एक विशेष राजनीतिक पार्टी के विरुद्ध बोलता रहा, तो मुझे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। यहां तक कहा गया कि 10 दिन में खत्म कर दिया जाएगा।”
इस पोस्ट के साथ ही कुशवाहा ने अधिकारियों से मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आरोपी राकेश कुमार दिल्ली और दुबई में काम के सिलसिले में रह चुका है। धमकी देने के आरोप में वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। हालांकि, जांच टीम उसके संबंध में और अधिक जानकारी जुटा रही है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। उस मामले में भी धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। आरोपी ने पप्पू यादव को सलमान खान से जुड़े मामलों से दूर रहने की चेतावनी दी थी। हालांकि पूर्णिया पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बताया था कि वह भी पप्पू यादव का ही समर्थक था।